भारत में उधार वापिस लेने का तरीका

 भारत में आजकल काफी लोग हैं जो कि आप से उधार ले लेते हैं लेकिन वह वापस नहीं करते हैं और जब उनसे पैसे मांगने जाओ तो वह कहते हैं, कि कल ले लिया यार परसों ले लो यार लेकिन वह लोग आपसे वह पैसे नहीं देते हैं और इस बात का एक सॉल्यूशन मैं आपके सामने लेकर आया हूं जो कि आप कर सकते हैं और उससे आपको पैसे भी वापस मिलेंगे मजे की बात तो यह है कि अगर आपसे पैसे किसी ने 10 साल पहले भी लिए हैं और आपके पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं है तो आपको पैसे वापस मिल जाएंगे।  

मैं तरीका बहुत ही सीक्रेट वाला बता रहा हूं जो कि मैं बहुत ही कम लोगों को बताया है और आप इन तरीकों के इस्तेमाल से आने वाले समय में अपने पुराने पैसे ले सकते हैं तो आईए जानते हैं उन सभी तरीकों के बारे में जिससे आपको बदले में अपना सारा उधर का पैसा वापस मिल जाएगा।


भारत में उधार वापिस लेने का तरीका


व्हाट्सएप का इस्तेमाल


दोस्तों पहले तरीके से आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें अगर आपके पास किसी भी तरह का दस्तावेज या प्रूफ नहीं है तब भी आपको आपका पुराना पैसा मिल जाएगा आपको सबसे पहले क्या करना है कि उसे आदमी से पूछ रहे हैं कि आप पैसे कब दे रहे हो अब आपको वह कुछ ना कुछ बोलेंगे कि कल ले लेना परसों ले लेना और आपके पास एक एविडेंस हो जाएगा। यानी कि आपके पास एक प्रूफ हो जाएगा जो कि आप आगे कोर्ट में यानी न्यायालय में दिखा सकते हैं और आपके उसे प्रूफ पर और दस्तावेज पर आगे जाकर उसे आदमी या औरत के ऊपर आगे की कार्यवाही होगी जिसके तहत आपको आने वाले समय में फायदा होगा और आपका पुराना उधर भी वापस मिल जाएगा।


ऑर्डर 37 का इस्तेमाल 


एक और तरीका है दोस्तों अगर आपके पास आपका प्रूफ मिल चुका है कि आखिर आपने जिसको पैसे उधार दिए थे उसने हां कर दिया है और पैसे नहीं दे रहा है। तो फिर आप आर्डर 37 का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इसके लिए सबसे पहले किसी भी लोकल वकील के पास जाना है, और वहां पर आपको जाकर उसे आदमी या औरत के खिलाफ कंप्लेंट कर देनी है और लिखित में एक आर्डर 37 के समरी बनवेट नहीं है जिसके तहत अगर आप उसे ऑर्डर 37 को उसे आदमी या फिर औरत के पास भेज देंगे, तो आपको पैसा मिलने के चांसेस बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएंगे और आप इस दस्तावेज का इस्तेमाल हर एक उसे आदमी औरत के लिए कर सकते हैं जिसने आपसे मीठा मीठा बोलकर पैसा ले लिया है।


ना बने काम तो काम आएगा 420 


जी हां दोस्तों अगर आपके लिए बाकी ऊपर के दो नियम काम नहीं आ पाए तो फिर आप सीधा 420 का केस लगा सकते हैं जिसके तहत अगर आपको कैसे नहीं मिले हैं, तो फिर आप उसको अपराधी के तहत जेल में भेज सकते हैं वहां पर उसकी कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी क्योंकि उसने आपके साथ एक धोखाधड़ी की है और उसके तहत आने वाले समय में आपसे क्या वह किसी और से उधर नहीं लेगा।


तो हमने आपको इस आर्टिकल में बताए हैं कि आखिर अगर आपसे किसने उधर में पैसा लिया हुआ है और आपको वह पैसा वापस नहीं दे रहा है, तो आपके पास ऐसी कौन से राइट से जो कि आप फॉलो करके सस्ते से सस्ते तरीके में अपना पुराना पैसा उधार का ले सकते हैं और अगर आपका ऐसा कोई भी दोस्त है। जिसने आपसे उधार पैसा लिया हुआ है या ऐसा कोई दोस्त है जिसका उधर का पैसा अभी तक मिला नहीं है तो आप उसको यह आर्टिकल शेयर कर दीजिए ताकि उनका पुराना पैसा वापस मिल जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.